Home » कोरोना टीकाकरण नहीं कराने वालों के लिए आगरा डीएम ने सभी पेट्रोल पंप को जारी किए ये निर्देश

कोरोना टीकाकरण नहीं कराने वालों के लिए आगरा डीएम ने सभी पेट्रोल पंप को जारी किए ये निर्देश

by admin
Agra DM issued these instructions to all petrol pumps for those who did not take both doses of corona vaccine

Agra. कोरोना का चौथा वेरियंट ओमिक्रोन (Omicron) आ जाने के बाद आगरा प्रशासन ने पूरी तरीके से कोरोना वैक्सीन के अभियान को सार्थक बनाने में जुट गया है। सभी लोगों को कोरोना का टीका लग सके इसके लिए सख्ती की जा रही है। अगर आपको टीका नहीं लगा है तो राशन डीलर, गैस एजेंसी की तर्ज पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीज़ल भराने के लिए भी आपको इंतजार करना पड़ सकता है। पेट्रोल पंप पर आपसे रोक-टोक हो सकती है। पेट्रोल भरने से पहले आपसे टीकाकरण का सबूत मांगा जा सकता है।

टीका लगवाने के लिए किया जाएगा प्रेरित

पहले चरण में पेट्रोल पंप पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आगामी चरण में सख्ती बढ़ेगी। हो सकता है बिना टीका लगवाए आपको पेट्रोल ही नहीं मिले। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप के लिए निर्देश जारी किए हैं। हर पंप पर एक स्वयंसेवक रहेगा जो पेट्रोल भराने के लिए आने वाले वाहन चालकों से कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र मांगेगा। उन्होंने कहा, पेट्रोल देने से किसी भी व्यक्ति को फिलहाल मना नहीं किया जाएगा बल्कि टीकाकरण के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

नए वेरिएंट को लेकर सख्ती

जिलाधिकारी पी एन सिंह का कहना है कि नए वेरिएंट की आशंका को देखते हुए अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं। जिन्होंने दूसरी खुराक नहीं ली है वह जल्द ले लें। टीका ही सबसे कारगर बचाव है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए हर व्यक्ति कोरोना का टीका लगवाए इसलिए सख्ती बरती जा रही है।

कोटेदार व गैस एजेंसी पर बढ़ी सख्ती

जिला पूर्ति अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि राशन कोटेदार और गैस एजेंसी ने बिना टीकाकरण राशन देने और गैस सिलिंडर की होम डिलीवरी पर सख्ती बढ़ाई है। जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है उन्हें पहले टीका लगवाने को कहा जा रहा है।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने सोमवार शाम को टीकाकरण की वर्चुअल समीक्षा की। सीडीओ ए मनिकन्डन, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डीपीओ, डीएसओ, बीएसए व सभी नोडल चिकित्साधिकारियों को टीकाकरण में गति लाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles