Home » डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा, लगे थे ये आरोप

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा, लगे थे ये आरोप

by admin
Dr. Bhimrao Ambedkar University Vice Chancellor resigned, these allegations were made

आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की खबर से हलचल मच गई है। कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। एक अधिवक्ता द्वारा कुलपति पर भ्रष्टाचार व अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। फिलहाल लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आगरा विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति का प्रभार संभालेंगे।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने अपना कुलपति के पद से इस्तीफा दे दिया है। अधिवक्ता डॉ अरुण कुमार दीक्षित द्वारा प्रोफेसर अशोक मित्तल पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया था। प्रो मित्तल पर लगे आरोपों के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई। कमेटी ने सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की। वहीं कमेटी के सवालों के कुलपति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राजभवन में दाखिल कर दी।

Dr. Bhimrao Ambedkar University Vice Chancellor resigned, these allegations were made

इस फैसले का काफी दिन से इंतजार किया जा रहा था। 10 जनवरी को कुलपति को राजभवन में बुलाया गया, जिसके बाद आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति का भार संभालेंगे।

Related Articles