आगरा। दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए समाजिक संगठन लगातार समाज को इसके प्रति जागरूक बना रहे है। पुलिस दहेज मांगने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दे रही है लेकिन फिर भी कुछ लोग इस सामाजिक अपराध को करने से कतरा नही रहे हैं। एक जोड़े ने दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए आवाज उठाई है।
परिवार की रजामंदी से शादी होनी थी लेकिन दहेज बीच में रोड़ा बन गया और दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी कर ली। इसके बाद दोनो हाई कोर्ट पहुँचे और अपने प्रोटेक्शन की मांग की। हाई कोर्ट से सुरक्षा के लिए मिले आदेश को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुँचे और एमएसपी जोगिंदर सिंह से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की।
एसएसपी कार्यालय के बाहर खड़ा हुआ यह नवविवाहिता जोड़ा अमित और शालिनी खंदौली क्षेत्र के है। जिसने दहेज के विरोध में अपने ही परिवार से बगावत कर ली और आपसी रजामंदी से कोर्ट में जाकर शादी की और दहेज के विरोध में खड़े हो गए है। कोर्ट में शादी करके अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुँचे अमित (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसकी शादी शालिनी (काल्पनिक नाम) से दोनो परिवार की रजामंदी से तय हुई थी लेकिन परिवार ने करीब लड़की पक्ष से दहेज की मांग की जिसे देने में वो असमर्थ थे। शालिनी से बात करने के बाद दोनो ने शादी का फैसला लिया और कोर्ट के जाकर शादी की। फिर हाई कोर्ट जाकर प्रोटेक्शन की मांग की। हाई कोर्ट का आदेश लेकर आज एसएसपी के पास आये है।
अमित की पत्नी शालिनी का कहना था कि हमने कोर्ट से शादी की है आज प्रोटेक्शन की मांग को लेकर आये हैं क्योकि परिवार के अगेंस्ट जाकर शादी की है जिससे जान का खतरा बढ़ गया है।
फिलहाल अमित और शालिनी के इस कदम ने दहेज मांगने वालों को कड़ा जवाब दिया है और दहेज के विरोध में हमेशा खड़े रहने की बात कही।