Home » चैन पुलिंग से रेल यातायात हो रहा है बाधित, पांच माह में 785 हुए गिरफ्तार

चैन पुलिंग से रेल यातायात हो रहा है बाधित, पांच माह में 785 हुए गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा। ट्रेनों के समय से परिचालन पर रेलवे गंभीर है लेकिन ट्रेनों के समय से परिचालन न होने से ट्रेनों में बढ़ रही चेन पुलिंग की एक महत्वपूर्ण कारण बन गया है। ट्रेनों में बढ़ रही चैन पुलिंग की घटनाओं को लेकर रेलवे प्रशासन के साथ रेलवे पुलिस भी गंभीर नजर आ रही है। ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटनाएं रुक सके और लोग इसके प्रति जागरूक हो इसके लिए आगरा फोर्ट रेलवे पुलिस की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से रेलवे पुलिस ने रेल यात्रियों को चेन पुलिंग के प्रति जागरूक बनाया और चेन पुलिंग से होने वाली दिक्कतों को सभी के सामने रखा। इस जन जागरूकता अभियान के माध्यम से रेलवे पुलिस ने रेल यात्रियों से चलती ट्रेन में चेन पुलिंग न करने की अपील की।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि पिछले पांच माह में आगरा मंडल में आरपीएफ ने 785 व्यक्तियों को चेन पुलिंग मामले में गिरफ्तार किया है। इनसे साढे़ चार लाख से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है।

आगरा फोर्ट निरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने बताया कि यात्रियों को गाड़ी में अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग ना करने और चेन पुलिंग करने वाले व्यक्ति के बारे में रेलवे सुरक्षा बल को सूचना देने के संबंध में जागरूक किया गया। उनका कहना है कि गाड़ियों में चेन पुलिंग होने से गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होता है जिससे रेल यात्री समय से अपने गंतव्य तक नही पहुँच पाते है और सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजो को होती है। चेन पुलिंग के माध्यम से अत्यधिक धन व जन हानि होती है। अनाधिकृत चेन पुलिंग एक सामाजिक बुराई है।

आगरा फोर्ट निरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने बताया कि चेन पुलिंग करने से आरोपी को 1 साल का कारावास व ₹1000/-के दंड का प्रावधान है।

Related Articles

Leave a Comment