आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में 1 साल के मासूम की जान बचाने का अनोखा मामला सामने आया है। मूंगफली खाते समय मूंगफली का एक दाना मासूम की सांस की नली में चला गया जिससे उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी। मासूम के लगातार रोने से चिंतित माता पिता तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में लेकर गए जहां पर चिकित्सक ने इलाज करते हुए मात्र 15 मिनट में मासूम की जान बचा ली।
दरअसल जगनेर निवासी एक परिवार अपने 1 साल के मासूम युवी को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचा था। जहां उन्होंने अपने बच्चे को दिखाया। युवी की सांस उखड़ रही थी। उसे ऑक्सीजन दी गई लेकिन इसके बाद भी वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था। डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे कराया तो सभी हैरान रह गए। युवी की सांस नली में मूंगफली का दाना फंसा हुआ था जिसकी वजह से उसका एक फेफड़ा काम नहीं कर रहा था।
इसके बाद ईएनटी विभाग के डॉक्टर अखिल प्रताप सिंह ने ब्रोंकोस्कॉपी के माध्यम से बच्चे की श्वास नली में फंसा हुआ मूंगफली का दाना निकाला। कुल 15 मिनट का ऑपरेशन चला जिसके बाद मासूम युवी की हालत सामान्य हो गई और वह ठीक से सांस लेने लगा। बच्चे की जान बचाने पर परिवार वालों के चेहरे पर खुशी आई और वह डॉक्टर को बार-बार धन्यवाद दे रहे थे।