Home » रंग में न पड़ जाए भंग, ऐसे बनाया सुरक्षा प्लान

रंग में न पड़ जाए भंग, ऐसे बनाया सुरक्षा प्लान

by pawan sharma

मथुरा। मथुरा की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और इस त्यौहार को देसी और विदेशी पर्यटक भी मनाने के लिए वृंदावन पहुंचते हैं। वृंदावन के इस्कॉन और प्रेम मंदिर पर बड़ी हर्षोल्लास के साथ होली त्यौहार को मनाया जाता है।

होली त्यौहार को मनाने के लिए इस्कॉन और प्रेम मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसको लेकर मथुरा के पुलिस अधिकारियों ने पुख्ता इंतजामात कर रखे थे। इस्कॉन और प्रेम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को दी गई थी। चौकी प्रभारी विपिन गौतम ने मंदिर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था तो मंदिर के अंदर भी कैमरे से रिकॉर्डिंग कराई जा रही थी। बाजारों में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जिससे शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के चालान भी काटे गए।

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से इस्कॉन और प्रेम मंदिर के पुजारी संतोष दिखाई दिए। उनका कहना था कि मंदिरों में विदेशी श्रद्धालु विशेष तौर पर होली पर मनाने आते हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा हमारा पहला दायित्व बन जाता है।

शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग

Related Articles

Leave a Comment