Home » डीएम ने आयुष्मान पखवाड़े का किया शुभारंभ, आशाएं घर-घर भ्रमण कर पूछेंगी सेहत का हाल

डीएम ने आयुष्मान पखवाड़े का किया शुभारंभ, आशाएं घर-घर भ्रमण कर पूछेंगी सेहत का हाल

by admin
DM inaugurates Ayushman fortnight, Asha will visit from house to house to inquire about his health

आगरा। जनपद में बुधवार से आयुष्मान पखवाड़ा और दस्तक अभियान शुरु हो गया। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बरौली अहीर के कहरई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान पखवाड़े और दस्तक अभियान का उद्घाटन किया। इस दौरान एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा, सीएचसी बरौली अहीर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र श्रीवास्तव आशाएं एवं समस्त मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि बुधवार से दस्तक अभियान की शुरूआत हो गई है। इसमें आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में आने वाले 25-25 घरों का भ्रमण करेंगी। इस दौरान लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को आयरन की दवा की खुराक दी जाएगी। इस दौरान टीबी और बुखार के मरीजों की लाइन लिस्टिंग भी की जाएगी।

आयुष्मान भारत के नोडल व एसीएमओ डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि बुधवार से आयुष्मान पखवाड़े की शुरूआत हो चुकी है। इसके तहत 24 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा और जिन लोगों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश के बाद अब गोल्डन कार्ड की जगह पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक आठ लाख लोगों में से 1.55 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं।बचे हुए 6.45 लाख लोगों के इस अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए जनपद के सभी ब्लॉकों में 59 बूथ लगाए जाएंगे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles