Home » टीकाकरण केंद्रों में सेवा दे रहे चिकित्सकों को ग्रामीण मजदूर संगठन में जीवन रक्षक सामग्री का किया वितरण

टीकाकरण केंद्रों में सेवा दे रहे चिकित्सकों को ग्रामीण मजदूर संगठन में जीवन रक्षक सामग्री का किया वितरण

by admin
Distribution of life saving material in rural labor organization to doctors serving in vaccination centers

Agra. कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बाखूबी निभा रहा है। एक तरफ जहां मजदूरों को वैक्सीनेशन कराने के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया जा रहा है तो वहीं इस लड़ाई को लड़ रहे प्रथम पंक्ति के चिकित्सकों व कार्यकर्ता को भी मास्क व ग्लव्स व सेेनेटाइजर वितरित किये जा रहे हैं।

सोमवार को वर्ल्ड यूथ हार्ट फेडरेशन, सदानाह फाउडेशन और मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन ने कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे प्रथम पंक्ति के चिकित्सकों व कार्यकर्ता को मास्क, ग्लव्स व सेनेटाइजर वितरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया।

इस अभियान की शुरुआत रोहता स्थित राधा स्वामी टीकाकरण केन्द्र आगरा पर हुई। इस अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. पाण्डेय द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्था संभाल रहे कार्यकर्ताओं के साथ साथ वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे चिकित्सकों को उनके केंद्र पर पहुँचकर मास्क, ग्लव्स व सेनेटाइजर भेंट किये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोरोना वायरस से लडाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सक व कार्यकर्ता ग्लव्स और सैनिटाइजर को पाकर काफी उत्साहित नजर आए और इसके लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन धन्यवाद विज्ञापित किया।

इसके बाद आगरा सीएमओ ने राधा स्वामी टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद चिकित्सकों के साथ साथ टीकाकरण केंद्र की व्यवस्थाओं को देख रहे राधा स्वामी मत के लोगों से वार्ता कर समस्याओं को जाना। केंद्र पर सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त देख उसे आदर्श केन्द्र भी बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे टीकाकरण केन्द्रों की आवश्यकता हैं जिससे टीकाकरण के प्रति ग्रामीण प्रेरित हो और वैक्सीनेशन कराने के लिए आगे आये।

जिला स्वास्थ्य व शिक्षा एंव सूचना अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि राधा स्वामी टीकाकरण केन्द्र वैक्सीनेशन के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं। आज की यहां पर मास्क सैनिटाइजर और ग्लब्स वितरण की जो व्यवस्था की गई है। उसके लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि उन्हीं के प्रयास से आज वर्ल्ड वर्ल्ड यूथ हार्ट फेडरेशन और सदानाह फाउडेशन आगे आ रहे हैं जिनकी मदद से आज के समय में बेहद आवश्यक मास्क व सैनिटाइजर और ग्लव्स वितरित किए गए हैं, इसके साथ ही टीकाकरण कराने आए सभी लोगों को दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की है।

उ. प्र. ग्रामीण मजदूर संगठन व उ.प्र. ग्रामीण श्रमिक शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की लड़ाई में संगठन बखूबी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभा रहा था लेकिन अब इस लड़ाई में वर्ल्ड यूथ हार्ट फेडरेशन, सदानाह फाउडेशन और मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया भी साथ दें रहा है। आज उनकी संस्था की सराहनीय पहल के जरिये ही उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन व उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक संस्थान के बैनर तले टीकाकरण में लगे हुए कोविड योद्वाओं को मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्स वितरित किये गए है। अगर यह पर्याप्त मात्रा में नहीं होंगे तो टीकाकरण प्रभावित हो सकता हैं किन्तु वर्ल्ड यूथ हार्ट फेडरेशन, सदानाह और मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बहुत कम समय में बहुत बेहतरीन काम किया हैं जिनके प्रयास की सराहना की जाए उतनी ही कम है।

पंखुरी शर्मा वर्ल्ड यूथ हार्ट फेडरेशन ने बताया कि यह सहयोग यू.एस. में उपस्थित भारतीय डॉक्टरों ने सदानाह फाउण्डेशन के माध्यम से किया हैं। इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता व चिकित्सकों को पहुचाने का उद्देश्य हैं। उनका कहना था कि कई जगह मास्क, सेनेटाईजर और ग्लव्स की कमी देखने को मिली है इसीलिए संस्था के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश ग्रामीण मौजूद संगठन के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीनेशन कराने के प्रति प्रेरित करने और कोरोना के प्रति जागरूक बनाने का काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के साथ मिलकर करोना के खिलाफ इस लड़ाई को आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने राधा स्वामी टीकाकरण केन्द्र के बारे में व्यवस्थाओं को बेहतरीन बताया।

कार्यक्रम में वर्ल्ड यूथ हार्ट फेडरेशन की उपाध्यक्ष पंखुरी शर्मा, नव्या, वंशिका ओबरॉय, यू.पी.जी.एम.एस अध्यक्ष तुलाराम शर्मा, पिंकी जैन, राम गोपाल, मनमोहन, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles