Home » बिजलीघर चौराहा बना नो एक्टिविटी जोन, ऑटो-ई रिक्शा के ख़िलाफ़ चला अभियान

बिजलीघर चौराहा बना नो एक्टिविटी जोन, ऑटो-ई रिक्शा के ख़िलाफ़ चला अभियान

by pawan sharma

आगरा. 20 दिसम्बंर 2023। हमेशा से ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक की वजह से समस्याओं से जूझते आगरा के बेहद महत्वपूर्ण बिजलीघर चौराहे को नो एक्टिविटी जोन बना दिया गया है। आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह के आदेश पर ईस कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया गया है। बीजलीघर चौराहे के 50 मीटर के दायरे में no activity zone बना दिया गया है।

चौराहे पर एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद के नेतृत्व में अभियान चलाकर नो एक्टिविटी जोन में स्वारिया भरने वाले ऑटोचालकों, ई रिक्शा चालकों एवं नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई जिसके बाद बेहद व्यस्त और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिहाज से अव्यवस्थित दिखने वाले इस चौराहे की सूरत ही बदली हुई नजर आई। ट्रैफिक पुलिस की कुछ ही घंटे चली कार्रवाई के बाद बिजलीघर चौराहा एक दम जाममुक्त और खुला हुआ नजर आने लगा। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि आगरा ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जाममुक्त हुआ ये चौराहा कब तक इसी तरह व्यवथित नजर आता है।

Related Articles

Leave a Comment