Home » जेल में निरुद्ध बंदी ने हाथ-गले की नस काटी, मचा हड़कंप, अस्पताल में कराया भर्ती

जेल में निरुद्ध बंदी ने हाथ-गले की नस काटी, मचा हड़कंप, अस्पताल में कराया भर्ती

by admin
Detained prisoner cut his hand-throat vein, stirred up, admitted to hospital

Mathura. पास्को और जानलेवा हमले के आरोप में जेल में निरुद्ध एक बंदी ने हाथ और गले की नस काट ली। जेल के बाथरूम में वह घायल हालत में पड़ा हुआ मिला जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उसे तुरंत इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि खाने के लिए मिलने वाली चम्मच को हथियार बनाकर खुद पर हमला किया।

बुधवार की सुबह जेल के सफाई कर्मचारी बाथरूम की सफाई करने पहुंचे, तो उन्होंने बाथरूम में जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र प्रभाती निवासी इन्द्रपुरी अमर कालोनी थाना हाइवे को लहुलुहान हालत में देखा। बाथरूम में बंदी के लहुलुहान हालत में मिलने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जेल के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहंच गए। उसके हाथ और गले से खून बह रहा था।

आनन-फानन में घायल जीतू को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जेल में खाने के लिए मिलने वाली चम्मच को घिसकर बनाई गई कट्टन (चम्मच) घायल जीतू के पास पड़ी मिली। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जीतू ने चम्मच से बनाई कट्टन से अपने हाथ और गले पर वार कर खुद को घायल किया है। उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Related Articles