Home » साउंड बजाने को लेकर हुए विवाद में पीड़िता ने पुलिस को सौंपा सीसीटीवी फुटेज, बलवा-मारपीट की घटना कैद

साउंड बजाने को लेकर हुए विवाद में पीड़िता ने पुलिस को सौंपा सीसीटीवी फुटेज, बलवा-मारपीट की घटना कैद

by admin

आगरा। कैमरे के सामने दिखने वाली इस पीड़िता को देखिए। यह पीड़िता जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। अब इस पीड़िता की दर्द भरी कहानी सुनिए। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने नव दुर्गे के अवसर पर अपने घर पर मूर्ति की स्थापना की थी। 5 अक्टूबर की रात को मूर्ति स्थापना और साउंड बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद एकत्रित हुए लोगों ने पीड़िता और उसके परिवार पर हमला बोल दिया और पीड़िता और उसके परिवार के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।

पीड़िता और उसके परिवार को पीटने वाले लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। आरोपियों ने बलवा किया, गुंडागर्दी की और मारपीट की। इसके बाद पीड़िता थाने गई। थाने पर सीसीटीवी फुटेज दिया। मगर अफसोस कि 11 दिन बाद भी आरोपी पकड़ से दूर हैं और पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है।

इस मामले की शिकायत पीड़िता ने बुधवार को जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार से की है। इस मामले में एसएसपी आगरा ने पुलिस को कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। पर अब देखना होगा कि आरोपियों पर कब तक कार्यवाही हो पाती है।

Related Articles

Leave a Comment