देश में कोरोना वायरस के मामलों में कुछ कमी भले ही आई है लेकिन भारत सरकार ने अभी देश भर के ऐतिहासिक स्मारकों को 15 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एएसआई (ASI) की ओर से पत्र भी जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि वर्तमान COVID 19 महामारी की स्थिति के कारण सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक और संग्रहालय 15 जून 2021 तक या अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इससे पहले संस्कृति मंत्रालय की ओर से एएसआई (ASI) के तहत देखरेख वाले स्मारकों, साइट और म्यूजियम में आम लोगों की एंट्री पर 15 मई 2021 तक के लिए रोक लगाई गयी थी।
पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों को अभी राहत मिलने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। कोरोना वायरस के मामले कम हुए हैं। लॉकडाउन को शर्तों के अनुसार खोलने की तैयारी हो रही है लेकिन अभी ताजमहल के साथ अन्य ऐतिहासिक स्मारकों को 15 जून तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में डायरेक्टर मोनुमेंट्स एनके पाठक की ओर से पत्र जारी किया गया है।
लगभग पिछले 2 सालों से बंद चल रहे ऐतिहासिक स्मारकों के कारण पर्यटन दोषियों को काफी नुकसान हुआ है, उनकी रोजी-रोटी पर संकट आया है तो वहीं पर्यटन व्यवसायियों को अभी भी राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है। पर्यटकों के साथ साथ पर्यटन व्यवसायियों को भी अभी ऐतिहासिक स्मारकों के खुलने का इंतजार करना होगा।