Home » पुलिस के कड़े इंतजाम के चलते नहीं हुआ प्रदर्शन, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

पुलिस के कड़े इंतजाम के चलते नहीं हुआ प्रदर्शन, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

by admin

आगरा। एससी एसटी एक्ट में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भारत बंद के नाम पर पूरे भारत में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले। आगरा भी इससे अछूता नजर नहीं आया लेकिन इस प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन हिंसा करने वाले लोगों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है तो वहीं मारपीट और लूटपाट जैसी घटनाओं को लेकर स्वर्ण समाज भी लामबंद हो गया है।

ऐसे में दलितों की हितेषी बनकर कांग्रेस पार्टी मैदान में उतर आई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से आए आदेश के बाद बुधवार को शहर और जिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने की बात कही थी लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसियों को कार्यवाहक कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय से बाहर निकलने नहीं दिया और वहीं पर कांग्रेसियों का ज्ञापन लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हिंसक प्रदर्शन के बाद से ही दलित समाज निशाने पर आ गया है जिसको लेकर प्रदेश मुख्यालय से एक सर्कुलर जारी हुआ था। इसमें शहर और जिला अध्यक्ष कोई आदेशित किया गया था कि अपने-अपने क्षेत्रों में दलितों की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखें बेवजह दलित समाज पर अत्याचार ना हो क्योंकि मोदी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर पहले से ही दलित समाज आंदोलित है।

जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा और कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जमीलुद्दीन ने कहा कि भारत बंद आंदोलन के दौरान दलित भाइयों ने अपने हक के लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया था लेकिन पुलिस की गलत कार्यशैली के चलते यह हिंसक बना है। पुलिस बेवजह बेकसूर लोगों को हिरासत में लेकर दलित समाज को दबाने का प्रयास कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेगुनाहों और दलित समाज के लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव लड़ाई लड़ने को तैयार है।

Related Articles

Leave a Comment