Home » यूपी में 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष के आगरा आगमन को लेकर स्वागत कार्यक्रम की तैयारियां जारी

यूपी में 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष के आगरा आगमन को लेकर स्वागत कार्यक्रम की तैयारियां जारी

by admin
Democratic Yuva Shakti Party will contest on 45 seats in UP, welcome programs will be organized for the arrival of the state president in Agra

आगरा : लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी की ओर से एक बैठक का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित जिला कार्यालय पर किया गया। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों पर पार्टी की गतिविधियां तेज हो गयी है। रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ठा. तेजप्रताप सिंह जादौन के आगरा आगमन पर जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रदेश अध्यक्ष ठा. तेजप्रताप सिंह जादौन जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसे पूर्व दोपहर 12 बजे रमाडा, 12.30 बजे नगला अरहर, एक बजे कलाल खेरिया, 1.30 बजे जिला कार्यालय, दो बजे राजपुर चुंगी, तीन बजे सुरक्षा बिहार रोहता, चार बजे कुर्रा चितरपुर मोड़, 4.30 बजे नगला इमली और पांच बजे जौनाई पर भव्य स्वागत किया जायेगा।

जिला उपाध्यक्ष राहुल सक्सैना ने बताया कि सर्वसमाज को आर्थिक स्तर पर आरक्षण मिले, इस पर पार्टी प्रदेशभर में लगभग 45 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। सत्ता में आने पर किसानो के बिजली के बिल माफ़ करेगी और घरेलू बिजली के कनैक्शन पर राहत देने का काम करेंगे। समाज की निर्धन दो लाख कन्याओ का विवाह करने का प्रस्ताव रखा गया है। गौवंश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौवंश को सरकारी गौशालाओं में भिजवाने का कार्य करने की कहा ताकि लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, जिला महामंत्री अरुण गौतम, प्रदेश प्रवक्ता आशीष पराशर, ठा. अंश चौहान, चौ. चंद्रवीर सिंह, अशोक सौलंकी, विनोद गुर्जर, रितेश अग्रवाल, सुनील उपाध्याय, बंटी सविता प्रमुख रूप से आदि मौजूद रहे।

Related Articles