Home » अखिलेश यादव पर बरसे शिवपाल यादव, कसा ये तंज

अखिलेश यादव पर बरसे शिवपाल यादव, कसा ये तंज

by admin
Shivpal Yadav lashed out at Akhilesh Yadav, took a jibe

लखनऊ। समजवादी पार्टी से जुड़ने के बाद भी शिवपाल यादव की नाराजगी दूर नहीं हो रही है। शिवपाल लगातार अखिलेश यादव पर लगातार बरस रहे हैं।

समजवादी पार्टी से जुड़ने के बाद भी शिवपाल यादव की नाराजगी दूर नहीं हो रही है। शिवपाल लगातार अखिलेश यादव पर लगातार बरस रहे हैं। शिवपाल यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी मुझे लगातार इग्नोर कर रही है, मुझे किसी बैठक में बुलाया नहीं जाता है। लेकिन शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मुझे बुलावा आया तो मैं तो मैं डिनर में गया था। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को ही अपना वोट दूंगा।

अखिलेश यादव पर कसे तंज

शिवपाल यादव #Shivpalyadav ने इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राजनैतिक परिपक्वता की कमी होने के कारण ये सब होता चला जा रहा है। पार्टी कमजोर हो रही है जिसके चलते लोग पार्टी छोड़ रहे हैं।

शिवपाल यादव ने कहा कि जब मैंने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और जीता तो हमसे भी राय लेनी चाहिए थी। अगर मेरा सुझाव माना गया होता और उन 100 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया होता जिनका सुझाव हमने एक साल पहले दिया था तो आज समाजवादी पार्टी की स्थिति कुछ और होती।

अपनी उपेक्षा को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने बहुत पहले कहा था जहां हमें बुलाया जाएगा, जो हमसे वोट मांगेगा हम उसे वोट देंगे। इससे पहले भी राष्ट्रपति के चुनाव हुए थे तो न तो हमें समाजवादी पार्टी ने बुलाया और न ही वोट मांगा।

उस समय रामनाथ कोविंद जी ने वोट मांगा तो हमने दिया। कल ही मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाया तो मैं वहां गया। द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात हुई। मैं मुख्यमंत्री जी से मिला उन्होंने मुझसे अच्छे तरीके से बात की जबकि हमें समाजवादी पार्टी की तरफ कभी भी किसी मीटिंग में नहीं बुलाया गया। परसों भी यशवंत सिन्हा यहां थे लेकिन नहीं बुलाया गया।

Related Articles

Leave a Comment