आगरा में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है जो कि प्रशासन के लिए चिंता की बात है आगरा में अब मौतों के आंकड़ें भी रिकॉर्ड तोड़ने लगे हैं, बता दें विगत दिन से भी ज्यादा बीते 24 घंटों में आगरा में कोरोना से 11 मौतें हुई हैं। जबकि इससे पहले प्रतिदिन 9 या 10 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मौत हो रही थी।
बहरहाल आगरा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा। आगरा में रविवार को मिले नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहले से काफी हद तक घट चुकी है और अब यह संख्या 50 से कम होकर 49 पर पहुँच गई है लेकिन मौतों का आंकड़ा हैरान कर देने वाला है। बीते कई दिनों से लगातार प्रति दिन 9-10 मरीजों की मौत हो रही है। रविवार को मौतों के रिकॉर्ड तोड़ आंकडें सामने आए । बता दें बीते 24 घंटों में आगरा में कोरोना से 11 मौतें हुई हैं ।

अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो बीते चौबीस घंटों में 8109 कोरोना सैंपल के सापेक्ष 49 नए कोरोना मरीज चिन्हित किए गए हैं। जबकि 24 घंटों में 166 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। वहीं वर्तमान में सक्रिय कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 से कम हो चुकी है। यह संख्या अब 852 बताई गई।बीते 24 घंटों में कोरोना से फिर 11 मौतें हुई हैं। अब तक कोरोना के कुल 25363 मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं जबकि 24137 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 374 पर पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 8,61, 894 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।