Home » स्कूल में बच्चों के खाने में मिला मरा हुआ सांप, अस्पताल में भर्ती हुए कई छात्र

स्कूल में बच्चों के खाने में मिला मरा हुआ सांप, अस्पताल में भर्ती हुए कई छात्र

by admin
Dead snake found in children's food in school, many students admitted to hospital

कर्नाटक के एक आवासीय स्कूल में नाश्ते के दौरान बच्चों को उल्टी होने लगी। आनन-फानन में सभी छात्रों को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर जब जांच की गई तो बच्चों के लिए तैयार किए गए नाश्ते में मरा हुआ सांप का बच्चा मिला। यह देख आवासीय स्कूल प्रशासन के होश उड़ गए।

रिपोर्ट के मुताबिक नाश्ता खाने के बाद जब बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो लगभग 50 से अधिक बच्चों को जिला सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को छोड़कर बाकी को वापस भेज दिया गया।

स्कूल के एक स्टाफ ने बताया कि सुबह नाश्ते में सूजी का पका हुआ दलिया उपिट्टू बनाया था। खाते समय एक के बाद एक बच्चों को उल्टी होने लगी। यह देख हमने नाश्ता परोसना बंद कर दिया और सभी बच्चों को मदुनाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां से डॉक्टरों ने हमें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related Articles