Home » रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रस्सी से लटका हुआ मिला युवक का शव, घटना बनी पुलिस के लिए सिरदर्द

रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रस्सी से लटका हुआ मिला युवक का शव, घटना बनी पुलिस के लिए सिरदर्द

by admin

आगरा। थाना मलपुरा के बमरोली अहीर रेलवे ओवरब्रिज पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों ने रस्सी से एक युवक को लटका हुआ देखा। यह दृश्य देखकर लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। युवक के शव पुल से नीचे की ओर रस्सी से लटका होने पर पुलिस ने तुरंत क्रेन मंगाई और युवक के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने मृतक के शव की जांच की तो जेब से उसका आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान बृजमोहन कुशवाह निवासी चावली थाना सदर के रूप के हुई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो पुल पर एक रस्सी से नीचे की ओर कुछ लटका हुआ दिखाई दिया। लोगों ने पास आकर देखा तो युवक लटका हुआ था। यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और पुलिस को भी सूचित किया गया। युवक गांव का नही था। पुल पर ही मोटरसाइकिल व उसका बैग पड़ा हुआ था। युवक में सुसाइड किया या फिर उसकी हत्या कर यहाँ लटकाया गया है, यह पता नही चल पाया है।

मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मोटरसाइकिल व बैग को कब्जे में ले लिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। यह हत्या है या फिर आत्महत्या। अगर आत्महत्या है तो युवक ने सुसाइड क्यों किया, अगर हत्या है तो इसके हत्यारे कौन हैं, यह पहेली पुलिस के लिए इस समय सिरदर्द बनी हुई है।

Related Articles