Home » संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

by admin

आगरा। थाना बाह क्षेत्र में घर से भर्ती के लिए घर से निकला युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रोडवेज बस डिपो के परिसर में बबूल के पेड़ पर लटका मिला। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को थाना परिसर के सामने रखकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौरंगाहार निवासी युवक आलोक पुत्र दिनेश यादव उम्र करीब 20 वर्षअपने मामा के यहां कानपुर में रहकर कोचिंग करता था। फिलहाल गांव से मंगलवार को शाम घर से कानपुर में भर्ती के लिए निकला था। बुधवार सुबह युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बिजौली केंजरा मार्ग स्थित रोडवेज बस डिपो परिसर में युवक का शव बबूल के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया और मृतक के शव को इटावा मार्ग पर थाना परिसर के सामने रखकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे थे तभी परिजनों ने कुछ आरोपियों को नामित करने के लिए पुलिस को तहरीर दी मगर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में हुई युवक की मौत पर जांच का विषय बताते हुए तहरीर लेने से इंकार कर दिया। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने पोस्टमार्टम से युवक का शव रुकवा दिया और जाम लगाकर हंगामा कर दिया। जाम की सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।पुलिस हंगामा कर रहे परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। वहीं युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Related Articles