आगरा। निबोहरा थाना क्षेत्र के उटंगन नदी के किनारे काटर घाट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बंद कार्टून में नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ देखा। इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। नवजात बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की और कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। बताया जाता है कि जिस स्थान पर बच्चे का शव मिला वहाँ से फतेहाबाद व राजस्थान की सीमाएं मिलती है।
लोगों ने बताया कि बीती रात भी कुछ लोगों ने इस कार्टून को देखा था लेकिन जब सुबह लोग शौच के लिए गए तो उन्होंने दोबारा वही कार्टून पड़ा हुआ देखा। लोगों ने कार्टून खोला तो सभी के होश उड़ गए। कार्टून में एक नवजात का शव था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है तो वहीं इस घटना की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है जिससे पता चल सके कि आखिरकार यह बच्चा किसका था और शव किसने फेंका।
दो प्रदेश की सीमाएं जुड़ने से पुलिस के लिए थोड़ी मुश्किलें जरूर है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।