318
आगरा। आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन द्वारा संजलि की आत्म शांति के लिए डॉ संदीप जैन क्लासेस से शहीद स्मारक संजय प्लेस तक कैंडल मार्च निकाली गई।
जिसमें शिक्षकों व सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शहीद स्मारक जाकर आत्म शांति की प्रार्थना की।
आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन के संस्थापक सुनील उपाध्याय प्रशासन से इस तरह की घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया व प्रशासन से
शिक्षण संस्थाओं के बाहर पुलिस के राउंड के लिए अपील की जिस से छात्राएं निर्भीक और भय मुक्त अपनी पढ़ाई कर सकें।
इस कैंडल मार्च में उपस्थित रहे एसोसिएशन के संस्थापक श्री उपाध्याय, डॉ संदीप जैन, अवनी शर्मा , अनिल उपाध्याय, सौरभ शर्मा, जगदीश सोलंकी, मोहित दिक्षित, पवन धनवानी , कमल जैन व सैकड़ों छात्र-छात्राएं।