Home » प्रकाश पर्व पर बैंक के स्टाफ ने लगाया लंगर

प्रकाश पर्व पर बैंक के स्टाफ ने लगाया लंगर

by pawan sharma

आगरा। धन धन श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस प्रकाश पर्व की खुशियां पूरे पंजाब एंड सिंध बैंक के समस्त स्टाफ द्वारा गुरु नानक जी की द्वारा चलाई लंगर की सेवा पंजाब एंड सिंध संजय पैलेस के नीचे रोड़ पर विशाल पंडाल लगाकर गुरु के आगे अरदास कर सभी ने हर प्रत्येक गुरु प्यारी संगतो चलते-फिरते गुरु प्यारी संगतो को स्टाफ के सभी सदस्यों द्वारा लंगर की सेवा की राजमा चावल, मिष्ठान,खीर,प्रसादी भरपेट लंगर की सेवा कर अपने को धन्य – महसूस किया वह सभी स्टाफ भक्ति में लीन होकर सतनाम वाहेगुरु सतनाम वाहेगुरु का सिमरन करते बड़े चाहा से उत्साहित होकर लंगर की सेवा करते दिखा

जो हर का प्यारा वह सबका प्यारा गुरु नानक जी को याद किया गुरु नानक जी द्वारा चलाई लंगर की प्रथा जो आज भी कायम है नेक कमाई करो और मिल बांट के खाओ माता पिता के द्वारा दिए ₹20 से कारोबार करने पर श्री गुरु नानक देव जी ने जब कारोबार करने गए तो रास्ते में ही साधु संतों को भरपेट भोजन कराया जब शाम घर आकर माता पिता ने पूछा कि कारोबार कर आए गुरु महाराज ने कहा सच्चा कारोबार करा है वही कारोबार आज जुगा जुगान्तर से आज तक चल रहा है हर गुरुद्वारा साहिब में हर धर्म के लिए गुरु का अटूट लंगर 24 घंटे वितरित होता है सेवा की चीफ मैनेजर ब्रह्म कुमार, सीनियर मैनेजर पंकज शुक्ला, हरविंदर आहूजा ,मीडिया प्रभारी श्याम भोजवानी, प्रभु दयाल कोछर, परमजीत सिंह, राजेंद्र सिंह उप्पल, दिनेश कुमार सिंह, राजीव चतुर्वेदी ,दलजीत सिंह ,हरमिंदर पाल,दलजीत सिंह कथूरिया,,यशपाल सिंह,गिरीश कुमार, समस्त पंजाब एंड सिंध बैंक के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment