Home » पाक खुफिया एजेंसी जासूसी मामले में क्राइम ब्रांच ने आगरा में तैनात 3 सैन्यकर्मी को लिया हिरासत में

पाक खुफिया एजेंसी जासूसी मामले में क्राइम ब्रांच ने आगरा में तैनात 3 सैन्यकर्मी को लिया हिरासत में

by admin
Crime Branch detained 3 army personnel posted in Agra in Pak intelligence agency espionage case

आगरा। पाक जासूसी मामले में आगरा छावनी क्षेत्र में तैनात तीन सैन्‍य कम‍ियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने ह‍िरासत में ल‍िया है। टीम ने यह कार्रवाई रव‍िवार की देर रात की है। टीम के साथ-साथ सेना की खुफ‍िया एजेंसी भी इनसे पूछताछ कर रही है। संकेत म‍िले है क‍ि इन तीनों से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम हर‍ियाणा रवाना हो गई है, वहां से भी कुछ को ह‍िरासत में ल‍िए जाने की तैयार‍ियां है।

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार प‍िछले पांच महीने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में 13 आरोप‍ियों को जेल भेजा गया है, इनमेे से चार सेना में व‍िभ‍िन्‍न पदों पर कार्यरत रहे है। इन्‍हीं से पूछताछ के आधार पर आगरा कैंट से तीन सैन्‍य कर्म‍ियोें को ह‍िरासत मेे ल‍िया गया है। पुल‍िस की एक टीम रव‍िवार को सुबह आगरा कैंट पहूुंची और वर‍िष्‍ठ अधिकारियों को व‍िश्‍वास में लेकर इन तीन सैन्‍य कर्म‍ियों को ह‍िरासत में ल‍िया गया।

वहीं इस मामले में एसएसपी मुनिराज जी ने इस मामले में जानकारी पूछी गयी तो उन्होंने कहा क‍ि इस प्रकरण की उन्‍हें जानकारी नहीं हैैै।

Related Articles