Home » कमेंटेटर को दिए गए एक जवाब से क्रिकेटर सुरेश रैना हुए ट्रोल

कमेंटेटर को दिए गए एक जवाब से क्रिकेटर सुरेश रैना हुए ट्रोल

by admin
Cricketer Suresh Raina got trolled by a reply given to the commentator

इंडिया टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छा जाते हैं। वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ कि अपने बयानों के चलते सुरेश रैना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह विवाद उस वक्त खड़ा हुआ जब सोशल मीडिया पर लोगों ने सुरेश रैना को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का पांचवा सीजन चल रहा है और इसका पहला मैच लाइका कोवई किंग्स और सलेम स्पार्टन्स के बीच खेला गया। वहीं सुरेश रैना भी पहले मैच के दौरान इस खेल में शामिल हुए। उसी दौरान पूछे गए सवालों में सुरेश रैना ने ऐसा शब्द इस्तेमाल कर लिया जिसके चलते उन पर आलोचनात्मक टिप्पणी की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि माफी मांगने के लिए भी कहा गया।

https://twitter.com/JamesKL95/status/1417148507970887683?s=19

सन 2008 से चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) से वर्चुअल संवाद में एक कमेंटेटर ने पूछा कि उन्होंने दक्षिण भारतीय संस्कृति को कैसे अपनाया? साथ ही कमेंटेटर ने सुरेश रैना से पूछा कि अक्सर उन्हें यहां के पहनावे और सीटी बजाते,नाचते हुए देखा जाता है तो इसका जवाब देते हुए सुरेश रैना ने कहा, “मैं भी ब्राह्मण हूं और मैं 2004 से चेन्नई में खेल रहा हूं। मुझे यहां कि संस्कृति से प्यार है‌।मैं अपने साथियों से प्यार करता हूं। मैं अनिरुद्ध श्रीकांत के साथ खेल चुका हूं। बद्री (सुब्रमण्यम बद्रीनाथ), बाला भाई (एल बालाजी) भी हैं।मुझे लगता है कि आपको वहां से कुछ अच्छा सीखने की जरूरत है।हमारे पास एक अच्छा प्रशासन है।मुझे चेन्नई की संस्कृति पसंद है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं सीएसके का हिस्सा हूं।”

अब इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कहीं रिजर्वेशन की बात को लेकर यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं तो कहीं जातिवाद के नाम पर सुरेश रैना को ट्रोल किया जा रहा है।

Related Articles