Home » आगरा में कोरोना हुआ बेकाबू, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 455

आगरा में कोरोना हुआ बेकाबू, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 455

by admin

आगरा। पिछले 12 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 30 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 455 पहुंच गया है। वहीं 2 मरीजों की मौत के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 14 पहुंच गया है वहीं प्रशासन के मुताबिक अब तक 97 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

बताते चलें कि बीते दिन बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 433 पहुंच गया था, आज गुरुवार सुबह 22 और नए मामले सामने आए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत शहीद नगर निवासी सेवानिर्वत 64 वर्षीय डॉक्टर की मौत के दो दिन बाद बुधवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं फिरोजाबाद के 51 साल के मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इस तरह कॉर्नर में 14 की मौत हो चुकी है।

पिछले 12 घंटे में आए कोरोना संक्रमित में 35 वर्षीय एक बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बैंक मैनेजर ताजगंज क्षेत्र के निवासी हैं। इसके अलावा दो निजी अस्पतालों के वार्ड बॉय और वार्ड आया की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पुलिस महकमे में भी यह वायरस पहुंच चुका है। सिकंदरा थाना के एक पुलिसकर्मी और छाता थाने में पीआरवी में तैनात एक सिपाही में कोरोना की पुष्टि हुई है।

वहीं हॉटस्पॉट्स कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। खटीक पाड़ा लोहामंडी क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीज के बाद उनके मकान मालिक और पड़ोस में रहने वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाई की पत्नी और दो वकीलों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इसके अलावा शाहगंज निवासी कोरोना संक्रमित महिला के पति और बेटे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। लोहामंडी निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के भाई मैं भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

Related Articles