Home » आगरा में जूनियर चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन, बंद कराई ओपीडी

आगरा में जूनियर चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन, बंद कराई ओपीडी

by pawan sharma

आगरा। पश्चिम बंगाल में जूनियर चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। जूनियर चिकित्सक के साथ हुई मारपीट को लेकर सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर चिकित्सकों ने जमकर प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टरों ने एसएन मेडिकल कॉलेज की सभी ओपीडी को बंद करा दिया और अपना आक्रोश जताया। एसएन में जूनियर डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद किये जाने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई। इलाज के लिए एसएन पहुँचे मरीज हड़ताल को देखकर हलकान दिखाई दिए और इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे थे। इस बीच हुए प्रदर्शन के दौरान ओपीडी बंद नही की गई थी।

पश्चिम बंगाल में चिकित्सक के साथ हुई घटना को लेकर कई दिनों से चिकित्सक हड़ताल पर है और आगरा में भी चिकित्सक काली पट्टी बांधकर काम करते हुए अपना विरोध जता रहे हैं लेकिन इस घटना के विरोध में आईएमए की ओर से देशव्यापी हड़ताल की गई थी जिसका असर शहर में दिखाई दिया। सबसे पहले एसएन के जूनियर चिकित्सको ने एससन में प्रदर्शन कर ओपीडी को बंद करा दिया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की देशव्यापी हड़ताल को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रखी थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया गया कि निजी चिकित्सकों की देशव्यापी हड़ताल थी जिसे देखते हुए एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी, जिला अस्पताल इमरजेंसी समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक अलर्ट कर दिया था। निजी चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए एसएन प्राचार्य समेत सभी सीएचसी प्रभारियों को अपने यहां अतिरिक्त व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए हैं। लेकिन एसएन के जूनियर चिकित्सकों ने एसएन की ओपीडी बंद करा दी जिससे व्यवस्थाएं चरमरा गईं और मरीजों को परेशान होना पड़ा है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक शिरोमणि का कहना है कि आगरा में सभी सदस्य हड़ताल पर हैं। इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई हैं। अन्य किसी मरीज को नहीं देखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment