318
उत्तर प्रदेश में आंशिक रूप से लागू लॉकडाउन के चलते आगरा में कोरोना का ग्राफ तेजी से घटने लगा है। गुरुवार को आगरा में कोरोना के 177 नए मामले सामने आए हैं। आगरा में अब तक 311 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं अब तक 24420 लोग कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 22204 कोरोना से संक्रमित मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस जा चुके हैं। अगर बात की जाए बीते 24 घंटों की तो पिछले 24 घन्टे में 4851 सैम्पल के सापेक्ष 177 नये मरीज चिन्हित किए गए हैं। अलावा इसके प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक , बीते 24 घंटों में 2 मौतें हुई हैं।
बता दें विगत 24 घंटे में 233 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। बहरहाल वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1905 है। क्योर रेट भी बढ़कर 90.93 फ़ीसदी पर पहुंच गया है।