Home » आगरा जिले में 6 सेंटरों पर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, पहले दिन इतने लोगों को लगेगी

आगरा जिले में 6 सेंटरों पर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, पहले दिन इतने लोगों को लगेगी

by admin
Corona vaccine to be installed at 6 centers in Agra district, so many people will be engaged on the first day

आगरा। कल 16 मार्च यानी शनिवार से पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत की जाएगी। पहले चरण में उन सभी कोरोना योद्धाओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा जो चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। आगरा में भी कोरोना के फ्रंट वारियर्स को वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। पूरे जिले में छह सेंटर पर कोरोना की यह वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले दिन लगभग 600 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा।

आगरा जिले में शहरी इलाकों में 4 और देहात इलाके में 2 सेंटर तैयार किये गए हैं। जिन छह सेंटर पर कोरोना की डोज दी जाएगी उसमें एसएन मेडिकल कॉलेज, डिस्ट्रिक हॉस्पिटल, डिस्ट्रिक्ट विमेन हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल (प्राइवेट), खंदौली सीएचसी और एत्मादपुर सीएचसी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक इन सभी सेंटर पर कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है। 16 मार्च को सुबह 10 बजे से कोरोना का यह टीका लगना शुरू हो जाएगा। प्रत्येक सेंटर पर एक वेटिंग रूम बनाया गया है, टीका लगने के बाद प्रत्येक मरीज को उस वेटिंग रूम में आधे घंटे के लिए रखा जाएगा। अगर उसकी हालत सामान्य बनी रहती है तो फिर उसे रवाना कर दिया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में मौके पर चिकित्सक की पूरी टीम मौजूद रहेगी जो हालत बिगड़ने पर मरीज की देखरेख करेगी। इलाज का पूरा बंदोबस्त सेंटर पर किया गया है।

ध्यान रखने वाली बात यह है कि जो लोग जिस कंपनी का टीका लगाएंगे अगले चरण में भी उन्हें उसी कंपनी का टीका लगवाना होगा। यानी कि अगर कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाई है तो अगली बार भी कोविशिल्ड वैक्सीन की लगवानी होगी। हालांकि सरकार ने पहले से ही इसकी व्यवस्था बनाते हुए वेस्ट इंडिया में covishield vaccine और ईस्ट इंडिया में covaxin vaccine लगाने की मंजूरी दी है।

Related Articles