आगरा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जनपद में विभिन्न केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। सभी कोरोना वॉरियर लगातार कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ये कोरोना वॉरियर बुजुर्गों को टीकाकरण में लगातार सहूलियत दे रहे हैं।
जीवनी मंडी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि विजय क्लब स्थित टीकाकरण केंद्र में 18 से 44 वर्ष के लोगों 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का अलग अलग सत्र में टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 90 लोगों का रोजाना टीकाकरण किया जाता है। सभी बुजुर्गों का टीकाकरण में उनकी सहूलियत का ध्यान रखा जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्र पर जो भी बुजुर्ग आते हैं जिन्हें चलने-फिरने में तकलीफ हैं, ऐसे लोगों को केंद्र बाहर आकर ही हम टीका लगा देते हैं, ताकि उन्हें टीकाकरण कराने में सहूलियत हो सके। उन्होंने बताया कि केंद्र पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग आकर अपना टीकाकरण करा चुके हैं। सभी का विशेष ध्यान रखा जाता है।
भ्रांतियों से रहे दूर
डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि कोविड-19 का टीका सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग लगवाएं। कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण कराना आवश्यक है। कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं है। किसी भी प्रकार की भ्रांति के चक्कर में न पड़ें। यदि को मन में टीकाकरण को लेकर शंका है तो टीकाकरण केंद्र पर आकर भी अपनी शंका को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में टीकाकरण को लेकर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें। नियम के अनुसार अपना टीकाकरण कराएं।