Home » आगरा में कोरोना की धीमी हुई रफ़्तार, 4 नए मामलों के साथ आंकड़ा हुआ 789

आगरा में कोरोना की धीमी हुई रफ़्तार, 4 नए मामलों के साथ आंकड़ा हुआ 789

by admin

आगरा। सीएम योगी टीम द्वारा की गई लॉक डाउन में सख्ती और प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल के बाद अब आगरा में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है। पिछले तीन-चार दिनों से प्रतिदिन आ रहे कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है तो वहीं आज कोरोना के सिर्फ 4 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 789 हो गया है। आज कोरोना के 12 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में अब 370 एक्टिव मामले हैं जिनका ईलाज़ किया जा रहा है।

वही कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत के बाद कोरोना मरीजों की मौत की संख्या 27 हो गयी है।

अब तक यूँ बढ़े कोरोना के मामले –

3 मार्च – जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती
7 मार्च – जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर
8 मार्च – जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी
13 मार्च – बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती
26 मार्च – अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा
27 मार्च – लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी
29 मार्च – इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा

1 अप्रैल – कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता
3 अप्रैल – सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि
4 अप्रैल – घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि
5 अप्रैल – जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि
6 अप्रैल – रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि
8 अप्रैल – दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि
9 अप्रैल – 19 मामले में पुष्टि
10 अप्रैल – पांच नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती
11 अप्रैल – तीन नए मामलों में पुष्टि
12 अप्रैल – 12 नए मामलों में पुष्टि
13 अप्रैल – केजीएमयू के अनुसार 35 नए केस आगरा में
14 अप्रैल – रात तक छह नए केसों में पुष्टि, एक की मौत
15 अप्रैल – बुधवार देर रात तक 19 नए केस में पुष्टि
16 अप्रैल – सुबह एक और मौत, पांच नए केस, कुल केस 172
17 अप्रैल – शुक्रवार को 24 नए केस, कुल केस 196
18 अप्रैल – शनिवार को एक मौत, 45 नए केस, 241 कुल केस
19 अप्रैल – रविवार को 14 नए केस, कुल केस 255
20 अप्रैल – सोमवार को 12 नए केस, कुल केस 267
21 अप्रैल – मंगलवार 41 नए केस, कुल केस 308
22 अप्रैल – बुधवार 19 नए केस, कुल केस 327
23 अप्रैल – गुरुवार को 8 नए केस, कुल केस 335
24 अप्रैल – शुक्रवार को 13 नए केस, कुल केस 348
25 अप्रैल – शनिवार को 23 नए केस, कुल केस 371
26 अप्रैल – रविवार को 2 नए केस, कुल केस 373
27 अप्रैल – सोमवार को 12 नए केस, कुल केस 384
28 अप्रैल – मंगलवार को 12 नए केस, कुल केस 401
29 अप्रैल – बुधवार को 32 नए केस, कुल केस 433
30 अप्रैल – गुरुवार को 47 नए केस, कुल केस 480

1 मई – शुक्रवार को 21 नए केस, कुल केस 501
2 मई – शनिवार को 42 नये केस, कुल केस 543
3 मई – रविवार को 54 नये केस, कुल केस 596
4 मई – सोमवार को 31 नये केस, कुल केस 628
5 मई – मंगलवार को 19 नये केस, कुल केस 640
6 मई – बुधवार को 27 नये केस, कुल केस 667
7 मई – गुरुवार को 11 नये केस, कुल केस 678
8 मई – शुक्रवार को 23 नये केस, कुल केस 701
9 मई – शनिवार को 42 नये केस, कुल केस 743, मृतक संख्‍या 23
10 मई – रविवार को 09 नये केस, कुल केस 752, मृतक संख्‍या 25
11 मई – सोमवार को 13 नए केस, कुल केस 765, मृतक संख्‍या 25
12 मई – मंगलवार को कुल 12 नए केस, कुल 777, मृतक संख्‍या 25
13 मई – बुधवार को आठ नए केस, कुल 785, मृतक संख्‍या 25

Related Articles