Home » जगद्गुरु परमहँसाचार्य ने मोबाइल छीनने व अभद्रता करने का लगाया आरोप, पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया अयोध्या

जगद्गुरु परमहँसाचार्य ने मोबाइल छीनने व अभद्रता करने का लगाया आरोप, पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया अयोध्या

by admin
Agra Police took Jagadguru Paramhans Acharya to Keetham lake on the pretext of showing the Taj! Hindutva leaders were placed under house arrest

Agra. ताजमहल में प्रवेश के विवाद में गेस्टहाउस में नजरबंद किये गए जगद्गुरू परमहंसाचार्य को आज पुलिस अभिरक्षा में वापस अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया। अयोध्या रवाना होने से पहले जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि जब तक वे भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल नहीं देख लेते, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। अयोध्या पहुंचकर वे अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे। उन्होंने पुलिस पर मंगलवार की शाम मोबाइल फोन छीनने व अभद्रता करने का आरोप भी लगाया।

मंगलवार को अचानक शहर में पहुंचे परमहंसाचार्य ताज महल के अंदर शिव पूजा आराधना के लिए जाना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही आगरा पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और उन्हें मथुरा रोड पर कीठम में स्थित गेस्टहाउस में नजरबंद कर दिया था।

बुधवार सुबह करीब दस बजे एसएसपी सुधीर कुमार सिंह गेस्ट हाउस पहुंचे। उन्होंने परमहंसाचार्य से बात की। एसएसपी ने उन्हें पूरी सुरक्षा के बीच में अयोध्या भेजे जाने की बात कही। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें अयोध्या के लिये रवाना कर दिया गया।

गौरतलब है कि परमहंसाचार्य विगत 26 अप्रैल को ताजमहल देखने आए थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें धर्मदंड के साथ प्रवेश देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने पांच मई को पुनः आगरा आकर ताजमहल में प्रवेश करने का ऐलान कर दिया था लेकिन परमहंसाचार्य दो दिन पहले ही मंगलवार को यहाँ आ गए। मंगलवार को ईद और परशुराम जयंती होने के कारण पुलिस अलर्ट पर थी। परमहंसाचार्य के आने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लेकर हाउस अरेस्ट कर दिया था।

Related Articles