Home » दिखाई लापरवाही तो कोरोना ने ली दूल्हे की जान, दुल्हन सहित परिवार के 9 सदस्य भी संक्रमित

दिखाई लापरवाही तो कोरोना ने ली दूल्हे की जान, दुल्हन सहित परिवार के 9 सदस्य भी संक्रमित

by admin
Corona showed negligence, took groom's life, 9 members of family including bride were also infected

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस परिवार के एक सदस्य की 25 नवंबर को शादी हुई थी और शादी के मात्र 8 दिन बाद ही चार दिसंबर को उसकी मौत हो गई। इस युवक में कोरोना वायरस के लक्षण थे, लेकिन दूल्हे ने लापरवाही करते हुए कोराना की जांच नहीं कराई जिसके बाद न केवल दुल्हन सहित कई लोग संक्रमित हो गए बल्कि उसकी जान भी चली गयी।

दरअसल मामला फिरोजाबाद जिले के थाना एका क्षेत्र का है। यहाँ के गांव नगला सवन्ती में रहने वाले युवक योगेंद्र का विवाह बंधन 25 नवंबर को हुआ। महज 8 दिन बाद ही युवक की अचानक तबियत बिगड़ गयी। जांच कराने के बाद पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था। ईलाज़ के दौरान 4 दिसंबर को उसकी मौत हो गयी। वहीं इस लापरवाही का जब तक खुलासा हुआ तब तक नवविवाहिता सहित घर के 9 सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हो गए।

सरकार और स्वास्थ्य विभाग बार-बार जनता से यही अपील कर रहा है कि संदिग्ध बीमारी की हालत में कोरोना की जांच कराने से ना कतराएं लेकिन इसके बावजूद कोरोना बीमारी छुपाने के कारण लोगों को गंभीर लापरवाही का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते बेवक़्त काल के गाल में समा रहे हैं। इसी लापरवाही की जीती जागती तस्वीर देखने को मिली यूपी के फिरोजाबाद में, जब एक नए जीवन की शुरुआत होने से पहले ही दो परिवार की खुशियां उजड़ गयीं।

मामला जानकारी में आते ही प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए रिश्तेदारों सहित 45 लोगों के सैम्पल लिए जिसमें घर के 9 सदस्य संक्रमित निकले। फिलहाल इन्हें आइसोलेट किया गया है। यह घटना बेहद दर्दनाक है, साथ ही यही सीख भी देती है जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक कोई ढिलाई नहीं और कोई भी परेशानी या बीमारी बढ़ने पर कोरोना की जांच जरूर कराएं।

Related Articles