Home » आगरा में कोरोना के रिकॉर्ड 696 नए मामले आये, अब तक 251 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत

आगरा में कोरोना के रिकॉर्ड 696 नए मामले आये, अब तक 251 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत

by admin

आगरा। ताजनगरी में आज बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोरोना संक्रमित के मामलों में एकाएक उछाल आ गया। कोरोना महामारी फैलने के बाद शहर में पहली बार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 696 नए मामले सामने आए हैं। वहीँ आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित 10 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 690 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 4330 है।

प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। हॉस्पिटलों में लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। आज सुबह यमुनापार के जेडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते एक महिला मरीज की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन लगातार जल्द ही हालातों को ठीक होने की बात कह रहा है।

आज बुधवार को आए रिकॉर्ड मामलों के बाद अब तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18840 हो चुकी है जबकि 251 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। शहर में अब तक 726826 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। आगरा प्रशासन लगातार लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है, हमेशा मास्क लगाकर घर से निकले साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Related Articles