Home » एसएन अस्पताल में ऐसे होगा कोरोना संक्रमित मरीज़ का ईलाज़, मॉक ड्रिल में हुआ अभ्यास

एसएन अस्पताल में ऐसे होगा कोरोना संक्रमित मरीज़ का ईलाज़, मॉक ड्रिल में हुआ अभ्यास

by admin

आगरा। कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक दिवसीय जनता कर्फ्यू की अपील की गई थी लेकिन इस बीच योगी सरकार की ओर से आगरा सहित 15 जिलों में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया। आगरा शहर के लॉक डाउन किये जाने की घोषणा के दौरान स्वास्थ्य विभाग भी सजग हुआ और एसएन हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में कोरोना वायरस से निपटने और उसके मरीज को बेहतर इलाज दिए जाने को लेकर मॉक ड्रिल की गई।

मॉक ड्रिल के दौरान सीएमओ मुकेश वत्स, एसएन हॉस्पिटल के प्राचार्य जे के अनेजा और चिकित्सक यू एन गुप्ता मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नाट्य रूपांतरण के माध्यम से कोरोना वायरस से निपटने के इंतजाम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से निपटने के इंतजामों का निरीक्षण किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से समझाया गया कि किस तरह से कोरोना संदिग्ध का इलाज करना है।

सीएमओ मुकेश वत्स ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए एसएन हॉस्पिटल में कोरोना को लेकर सारे इंतजाम किये गए है। मॉक ड्रिल के माध्यम से कोरोना को लेकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है। यहां पर कोरोना संदिग्ध को लाया जाएगा और उसका इलाज किया जाएगा।

Related Articles