447
आगरा में कोरोना के आंकड़ों का ग्राफ लगातार घटता जा रहा है। जिसके चलते रविवार को आगरा में कोरोना के 5 नए मामले चिन्हित किए गए। जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25639 हो चुकी है। जबकि 25104 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं।
अब तक कोरोना के 451 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि बीते चौबीस घंटों में कोई जनहानि नहीं हुई है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से कम होकर 84 पर पहुंच चुकी है।
आगरा में अब तक कोरोना के 10,95,982 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। आगरा में अब क्योर रेट 97.91 फीसदी पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 5109 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं 17 मरीज बीते चौबीस घंटों में स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं।