Home » गंगा दशहरा पर गायत्री परिवार ने यज्ञ कर कोरोना निवारण के साथ की जनमानस के स्वास्थ्य की कामना

गंगा दशहरा पर गायत्री परिवार ने यज्ञ कर कोरोना निवारण के साथ की जनमानस के स्वास्थ्य की कामना

by admin
Gayatri family performed yagya on Ganga Dussehra and wished for the health of the public along with prevention of corona

गंगा दशहरा के पावन पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा जिले के कई शक्तिपीठों, चेतना केन्द्रों एवं घरों पर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें परिजनों द्वारा कोरोना निवारण हेतु यज्ञ कर जन मानस के स्वास्थ्य की कामना की गई।

Gayatri family performed yagya on Ganga Dussehra and wished for the health of the public along with prevention of corona

जिला समन्वयक सुरेश चन्द्र सक्सेना ने बताया कि आँवलखेड़ा शक्तिपीठ एवं मानस नगर शाहगंज पर 9 कुण्डीय, वसंत विहार देवरी रोड एवं अमानाबाद आगरा पर 5 कुण्डीय, कमला नगर शक्तिपीठ, शाहदरा आगरा शक्तिपीठ, युग चेतना केन्द्र कुण्डौल, गायत्री शक्तिपीठ ब्यारा अछनेरा सहित सभी शक्तिपीठों एवं परिजनों के द्वारा अपने अपने घरों में कोरोना निर्देशों के पालन के साथ यज्ञ किया गया।

जिला युवा संयोजक गिरधर गोपाल ने बताया कि गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री पी.डी. गुप्ता जी के द्वारा 100 तुलसी के पौधों का वितरण शाहगंज शक्तिपीठ पर किया गया। जगनेर के परिजनों द्वारा अंशदान/अन्नदान का संकल्प लिया गया। आज गंगा दशहरा-गायत्री जयंती के उपलक्ष्य पर 60 परिजनों के द्वारा एक वर्षीय साधना अनुष्ठान की पूर्णाहुति की गयी।विश्व योग दिवस पर सभी परिजनों के द्वारा सभी शक्तिपीठों एवं घरों में परिजनों के द्वारा योग किया जायेगा।

डाक टिकट का विमोचन

युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर उनकी स्थापना गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आतिथ्य में शैलबाला, डॉ प्रणव पंड्या की पावन उपस्थिति में डाक टिकिट विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ। गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा का पावन पर्व का संयोग इस अवसर की महत्ता में अभिवृद्धि कर रहा है।

Related Articles