Home » कोरोना के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी,देखिए शनिवार को आए ताजा आंकड़ों की रिपोर्ट

कोरोना के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी,देखिए शनिवार को आए ताजा आंकड़ों की रिपोर्ट

by admin
One new patient is increasing every day, currently 75 patients are active

आगरा में कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है लेकिन शनिवार को आए ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो शुक्रवार को आए संक्रमितों की संख्या से कम संक्रमित मरीज देखने को मिले।पूर्व में भी आंकड़ों में उतार-चढ़ाव देखा जाता था।आगरा में शनिवार को कोरोना के 12 नए मामले आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 91 हो चुकी है।

आगरा में कोरोना के कुल आंकड़े 10656 पर पहुंच गए हैं। वहीं अब तक 10389 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।कोरोना से अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी 91 केस एक्टिव हैं। अब तक कोरोना के 617300 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Corona figures continue to fluctuate, see the latest data report on Saturday

शनिवार को आए ताजा आंकड़ों की यदि बात की जाए तो कोरोना के नए मामले बसई ताजगंज, प्रोफेसर कॉलोनी, लाजपत नगर, किदवई पार्क राजा मंडी, सुभाष नगर अलबतिया और किरावली के अलावा अन्य कई क्षेत्रों से सामने आए हैं।

Related Articles