आगरा में कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है लेकिन शनिवार को आए ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो शुक्रवार को आए संक्रमितों की संख्या से कम संक्रमित मरीज देखने को मिले।पूर्व में भी आंकड़ों में उतार-चढ़ाव देखा जाता था।आगरा में शनिवार को कोरोना के 12 नए मामले आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 91 हो चुकी है।
आगरा में कोरोना के कुल आंकड़े 10656 पर पहुंच गए हैं। वहीं अब तक 10389 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।कोरोना से अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी 91 केस एक्टिव हैं। अब तक कोरोना के 617300 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

शनिवार को आए ताजा आंकड़ों की यदि बात की जाए तो कोरोना के नए मामले बसई ताजगंज, प्रोफेसर कॉलोनी, लाजपत नगर, किदवई पार्क राजा मंडी, सुभाष नगर अलबतिया और किरावली के अलावा अन्य कई क्षेत्रों से सामने आए हैं।