आगरा में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, जिसके चलते शुक्रवार को अचानक 49 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। ताज नगरी में अब तक कुल 10788 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 173 है।
अब तक 10437 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। गुरुवार को एक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है, जिसके चलते कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 178 पर पहुंच गया है। अब तक कुल 630149 सैंपल टेस्ट के लिए लिए जा चुके हैं वहीं क्योर रेट 96.7 4 फीसदी हो चुका है।

शुक्रवार को आगरा के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के मामले सामने आए हैं। बता दें एलोरा एनक्लेव दयालबाग, अंबी धाम सिकंदरा, अयोध्याए कुंज अर्जुन नगर, मानस नगर, दुर्गा नगर, खंदारी, गणेश बाग, किशोरपुरा, जीवनी मंडी ,लोहा मंडी, मोहनपुरा, आदर्श नगर, विजय नगर, पीपल मंडी, रावली , देहली गेट, कमला नगर ,केके नगर, तोता का ताल और ट्रांस यमुना कॉलोनी के अलावा अन्य क्षेत्रों से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं।