आगरा। आज 19 सितंबर को आगरा में आये कोरोना पॉजिटिव की संख्या ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और एक ही दिन में 144 मामले सामने आए हैं। संक्रमण इतनी तेजी से फेल रहा है कि प्रतिदिन 100 के आस-पास आ रही कोरोना की संख्या अब 150 के पास पहुंच गई है। वहीं आज एक संक्रमित मरीज की मौत हो जाने के बाद अब तक 118 मरीजों की मौत हो चुकी है तो वहीं कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 4850 हो गयी है।
आगरा में दीवानी, जिलाधिकारी कैम्प ऑफिस, मेयर कैम्प ऑफिस से प्रतिदिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वालों की भी संख्या तेजी से बढ़ रही है जिससे साफ़ है कि लोग दो गज की दूरी और मास्क लगाने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।
शहर में लगभग 572 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए होम आइसोलेट किया गया है। वहीं आज रविवार को 125 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3852 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 880 हो गयी है। अब तक 1,66,963 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 79.42 है।