आगरा। आज सोमवार को आगरा में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। इन पांच कोरोना मरीजों में 3 विदेशी महिला पर्यटक है जो ताजमहल देखने आई थीं। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट की आहट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।
आगरा प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आज 5 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई हैं। इन 5 मरीजों में 3 विदेशी महिला पर्यटक शामिल है जो लगभग 2 दिन पहले आगरा आई थीं। 16 अप्रैल को होटल में स्टे के दौरान इन के सैंपल लिए गए थे। इसके अलावा कमला नगर निवासी एक 10 साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 3 विदेशी महिला पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होटल से इनकी जानकारी की जा रही है। यह तीनों पर्यटक ताजमहल देखने के बाद आगरा से जा चुकी हैं। सीएमओ का कहना है कि दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के आसपास जिलों में कोरोना के केस बड़े हैं ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी जानी चाहिए।
लखनऊ-एनसीआर में मास्क अनिवार्य
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश शासन ने दिल्ली और आसपास इलाकों में बढ़ रहे कोरोना केस की स्थिति को देखते हुए दिल्ली – एनसीआर से जुड़े सभी जिलों और राजधानी लखनऊ में मास्क अनिवार्य कर दिया है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।