आगरा। उन्नाव रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस अब इस बेटी की लड़ाई को जन जन की लड़ाई बनाने जा रहीं है। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण उन्नाव की बेटी के साथ हुए रेप और फिर सड़क हादसे को लेकर कांग्रेस अब इस बेटी की लड़ाई को हर माँ,भाई, बहन व पिता की लड़ाई बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता लोगो के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रही है। यह अभियान चार दिनों तक लगातार चलाया जाएगा और इस अभियान की शुरुआत 3 अगस्त से होगी जो 6 अगस्त तक चलेगा।
उन्नाव की बेटी को इंसाफ दिलाने की यह लड़ाई कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के आदेश पर शुरू की जा रही है। इस हस्ताक्षर अभियान को गंभीरता से चलाया जाए इसके लिए प्रदेश के उपाध्यक्ष (प्रशासन) डॉ आरपी त्रिपाठी ने पत्र भी जारी कर दिया है। इस अभियान में रास्ट्रीय, प्रदेशीय,जिला व शहर स्तर के सभी पदाधिकारी व अनुसांगिक संगठन को सूचित किया गया है। प्रदेश के उपाध्यक्ष(प्रशासन) डॉ आरपी त्रिपाठी ने इस पत्र के माध्यम से उन्नाव की बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय, विधालय, महिला विधालय, कोचिंग्स, महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, पार्क, और प्रमुख चौराहो पर बैनर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
इस बैनर में एक मांग पत्र भी अंकित होगा और इस हस्ताक्षर बैनरों को एकत्रित करके महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना है कि प्रदेश स्तर से इस अभियान को चलाने के निर्देश मिले है। उन्नाव की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए इस लड़ाई को मजबूती के साथ चलाया जाएगा और भाजपा की बेटी विरोधी कार्यप्रणाली से सभी को रूबरू कराया जाएगा।