Home » कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का कांग्रेस ने किया विरोध, आंदोलन करने की चेतावनी

कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का कांग्रेस ने किया विरोध, आंदोलन करने की चेतावनी

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन से व्यापार की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। अनलॉक 1 में भले ही सरकार की शर्तों पर व्यापार शुरू हुआ है लेकिन कोरोना की मार छोटे व्यापारियों पर जरूर पड़ी है। ऐसे में बहुत से लोग बेरोजगार हो चुके हैं तो आम जनमानस की आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है। इस समय लोग खाद्य सामग्री के लिए भी दूसरे लोगों पर निर्भर हो चुके है, ऐसे में प्रतिदिन बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे है। पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुष्यंत शर्मा ने पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि के फैसले को असंवेदनशील करार दिया है और कोरोना संकट काल मे इससे लोगों की परेशनी बढ़ने की बात कही। दुष्यंत शर्मा ने भाजपा सरकार से पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी को नियंत्रित करने और पिछले दिनों जो दाम बड़े है उन्हें वापस लेने की मांग की है, कहा है कि अगर पेट्रोल डीजल के बड़े दाम कम नही हुए तो सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीक़े से आंदोलन होगा।

कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना है कि सरकार पेट्रोल डीज़ल की कीमतें बढ़ाकर 2.60 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व जुटाने का प्रयास कर देश की जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने का प्रयास कर रही है। वह भी ऐसे समय मे जब देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है और लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।प्रधानमंत्री आम व्यक्ति से आत्मनिर्भर बनने की उम्मीद कर रहे है जो बेमानी है।

दुष्यंत शर्मा का कहना है कि कोरोना संकट काल की मौजूदा परिस्थितियों में भारत को स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पेट्रोल डीज़ल की कीमतें बढ़ाना गलत है जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में कमी आई है। ऐसे में अगर पेट्रोल डीज़ल के दाम बढते रहेंगे तो महंगाई बढ़ेगी और खादय सामग्री गरीब लोगों की पहुँच से बाहर हो जाएगी। पहले से ही कोरोना के कारण काफी लोगों की नौकरियां चली गयी है और व्यापार भी पहले की तरह नहीं चल पा रहे है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस नहीं लिया तो भाजपा सरकार के खिलाफ शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शन किए जाएंगे।

Related Articles