Home » पर्ल्स-सहारा कंपनी के ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, गरीबों को उनका पैसा वापस देने की उठाई मांग

पर्ल्स-सहारा कंपनी के ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, गरीबों को उनका पैसा वापस देने की उठाई मांग

by admin
Congress protest against Pulse-Sahara Company, raised demand to give back their money to the poor

Agra. जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पर्ल्स ( Pearls PACL) और सहारा कंपनी के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी की। एडीएम सिटी आगरा के माध्यम से राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देकर मांग की गई कि गरीबों का सरकार पैसा दिलवाए।

कांग्रेसियों का कहना था कि पर्ल्स व सहारा कम्पनी द्वारा प्रदेश के करोड़ों गरीब, बेसहारा, मजदूर किसान व मध्यम वर्गीय जनता का करोड़ों रुपए आरडी व एफडी के नाम पर हड़प कर लिए गए। पीड़ित अपने पैसा वापसी के लिए कंपनियों के स्थानीय कार्यालय पर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे हताश होकर पीड़ितों ने सेबी और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है।

कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू का कहना था कि बड़ी-बड़ी कंपनियां गरीब लोगों के पैसे डकार कर बैठ गई हैं। गरीब लोगों ने अपनी प्रतिदिन की रोजी रोटी से अपनी सुंदर भविष्य और बच्चों की शादी के लिए पैसे निकालकर इन प्राइवेट कंपनियों में लगाए लेकिन आज जब उन्हें पैसों की जरूरत है तो कंपनी उनका पैसा हड़प कर फरार हो गई। इस मामले में सेबी और सुप्रीम कोर्ट ने पैसे लौटाने के निर्देश दिए हैं लेकिन सरकार सरकार इस ओर कोई उचित कदम नहीं उठा रही है। ऐसा लगता है कि सरकार जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।

जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू का कहना है कि सरकार पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है। इसीलिए अब पीड़ितों की आवाज कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से उठाएगी जिससे इन गरीब लोगों को न्याय मिल सके और इनका पैसा इन्हें वापस मिल जाए। जब तक सरकार इस मामले में कोई उचित कदम नहीं उठाएगी तब तक पीड़ितों के हक में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करती रहेगी।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह का कहना है कि वर्तमान सरकार से विधानसभा चुनाव को लेकर अपने चुनावी फायदे में जुटी हुई है। वह यह देख रही है कि कौन उसे सबसे ज्यादा फायदा इस चुनाव में दे सकता है, उसी के लिए सरकार खड़ी हुई नजर आ रही है। कांग्रेस विपक्ष में है लेकिन विपक्ष में रहकर भी इन गरीबों की हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Related Articles