Home » कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में कांग्रेस नेता सुमित विभव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 10 लाख का चेक़

कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में कांग्रेस नेता सुमित विभव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 10 लाख का चेक़

by admin

आगरा। देश में कोरोना के ख़िलाफ़ सभी राजनीतिक दल एक मंच पर नजर आ रहे हैं। सभी की मंशा है कि जल्द से जल्द कोरोना पर काबू पाया जा सके और इसके लिए इस समय सभी सरकार का भी पूरा साथ देने को तैयार हैं। इस समय राजनीति द्वंद नहीं बल्कि कोरोना से जंग जारी है। लॉक डाउन के दौरान कोरोना से चल रही जंग के बीच दैनिक मजदूर के खानपान और मेडिकल फैसिलिटी बढ़ाए जाना भी सरकार की प्रथम प्राथमिकताओं में आ चुका है। इन सभी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने राहत कोष में लोगों से दान देने की भी अपील की थी। कोरोना से चल रही जंग के बीच सरकार की मदद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी सुमित गुप्ता विभव ने भी कदम बढ़ाए है।

कांग्रेस नेता सुमित विभव ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कोरोना पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपए दिए हैं। कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी सुमित विभव ने यह धनराशि का चेक 31 मार्च को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया था। कांग्रेस नेता सुमित विभव का कहना है कि कोरोना की जंग कोई राजनीति लड़ाई नहीं है। देश पर जो संकट आया है इस संकट को हमें मिलजुल कर ही लड़ना होगा, इसीलिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि सामाजिक दायित्व को निभाते हुए दी गई है।

बताते चलें कि इससे पहले भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी नजीर अहमद भी सहायता कोष में राशि दान कर आर्थिक मदद कर चुके हैं।

Related Articles