Home » राहुल गांधी से की गई धक्कामुक्की और लाठीचार्ज किये जाने पर कांग्रेसियों ने की निंदा

राहुल गांधी से की गई धक्कामुक्की और लाठीचार्ज किये जाने पर कांग्रेसियों ने की निंदा

by admin

आगरा। हाथरस की बिटिया की दर्दनाक मौत हो जाने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रोकने के दौरान हुई हाथापाई व कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज किये जाने को लेकर कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है। आगरा के कांग्रेसियों ने इसकी कड़ी निंदा की है और इसे सरकार का तानाशाही रवैया बताया।

पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल सिंह राना, प्रताप सिंह बघेल ने संयुक्त रूप से कहा है कि अब उत्तर प्रदेश की सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने और बिगड़ी कानून व्यवस्था को छुपाने के लिए पूर्णतः तानाशाही रवैये पर उतर आयी है। हाथरस में जिस तरह से बलात्कार की घटना में पीड़ित मृतका को परिवारीजनों से दूर रखते हुए शव को जलाया गया वह घोर अमानवीय अपराध है जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह भी राहुल प्रियंका के साथ पीड़ित परिवार के घर जाने के लिए निकले थे लेकिन बार्डर पर उन्हें भी रोक लिया गया। उनका कहना था कि प्रियंका व राहुल जी को रोककर सरकार ने साफ कर दिया है कि वह दलित समाज की हितेषी नहीं है। मृतका के पार्थिव शरीर को उसके परिजनों को देने के बजाए बल पूर्वक अंतिम संस्कार कराकर सरकार का दलित विरोधी चेहरा पहले ही सामने आ गया लेकिन आज उसकी हठधर्मिता भी देखने को मिल गयी है।

कांग्रेस नेत्री गीता सिंह ने कहा कि इस घटना के बाद से तो योगी जी को इस्तीफा दे देना चाहिए जो ऐसे दरिंदों को फांसी तक न पंहुचा सके।

Related Articles