Home » कांग्रेस से पिछड़ा वर्ग को जोड़ने की मुहिम हुई तेज, इन्हें मिली कमान

कांग्रेस से पिछड़ा वर्ग को जोड़ने की मुहिम हुई तेज, इन्हें मिली कमान

by pawan sharma

आगरा। पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस से जोड़ने की मुहिम को कांग्रेस हाई कमान ने तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस से जोड़ने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय संयोजक अनिल सैनी को कमान सौंपी कई है। बुधवार को रास्ट्रीय संयोजक अनिल सैनी ने शहर कांग्रेस के कार्यालय पर बैठक की । इस बैठक में शहर अध्यक्ष हाजी अबरार हुसैन और वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। बैठक के दौरान रास्ट्रीय संयोजक अनिल सैनी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी और पार्टी से पिछड़ा वर्ग को जोड़ने की चल रही कवायदों की जानकारी ली।

शहर अध्यक्ष हाजी अबरार हुसैन ने उनको शहर कांग्रेस कमेटी में शामिल पिछड़ा वर्ग के सभी बड़े छोटे नेता और कार्यकर्ताओं की सूची दी और पार्टी से पिछड़ा वर्ग को जोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाए जाने का भरोसा भी दिया।

रास्ट्रीय संयोजक अनिल सैनी का कहना था कि हमे हर समाज और हर वर्ग को पार्टी से जोड़ना है जिससे लोकसभा चुनाव आसानी से जीता जा सके। हाई कमान से पिछड़ा वर्ग को जोड़ने की मिली जिम्मेदारी के बाद अच्छे कांग्रेसियो को संगठन की जिम्मेदारी सौंप संगठन को मजबूत किया जाएगा।

बैठक में भारत भूषण एड., डाॅ. मधुरिमा शर्मा, चौधरी बच्चू सिंह, परवाज़ अंजुम शाह, इंजी. बसंत लाल, गीता सिंह, अजय सरपाल, अरविन्द दौनेरिया, कपिल गौतम, लक्ष्मी नरायन सिंह, मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Comment