Home » कोरोना को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए कम्युनिटी सेनेटाइज बेहद जरूरी, ऐसे तैयार करें सेनेटाइजर

कोरोना को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए कम्युनिटी सेनेटाइज बेहद जरूरी, ऐसे तैयार करें सेनेटाइजर

by admin

आगर। लॉक डाउन के बीच जो कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं उन्हें जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मिलकर आइसोलेट कर रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस कार्य को तेजी से कर रहा है लेकिन लॉक डाउन व आइसोलेशन के बाद कोरोना को मात देने के लिए कम्युनिटी सेनिटाइज़ेशन की अति आवश्यकता है, अगर हम कम्युनिटी सेनिटाइज़ेशन में मात खा गए तो कोरोना को हरा पाना संभव नही है, यह कहना है आईएमए अध्यक्ष आरएम पचौरी का।

आईएमए अध्यक्ष आरएम पचौरी ने कम्युनिटी सेनिटाइज़ेशन को लेकर एक वीडियो जारी किया है। इसमें आईएमए अध्यक्ष ने लॉक डाउन व आइसोलेशन के कार्य के साथ कोरोना से लड़ने का तीसरा कदम कम्युनिटी सेनिटाइज़ेशन को जरूरी बताया है। इसका अर्थ है कि हमें आसपास के क्षेत्र व घर को विसंक्रमित (सैनिटाइज) करने का बीड़ा उठाना है। इसके लिए हमे प्रशासन की ओर नहीं देखना है बल्कि इस कार्य को स्वयं करना है जो आसान है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों को सैनिटाइज, करने के लिए आईएमए अध्यक्ष ने इस वीडियो में आसान विधि बताई है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से बताया कि घर मे किस तरह से सेनिटाइज़ेशन तैयार किया जा सकता है। उनके मुताबिक सोडियम हाइपो क्लोराइट या ब्लीचिंग पाउडर से सेनिटाइज़ेशन तैयार किया जा सकता है। बस एक माचिस की डिब्बी के बराबर ब्लीचिंग पाउडर को एक लीटर पानी में घोलना है। इसका पौंछा लगाना है। इससे स्प्रे करना है। घर में स्प्रे वाली बोतलें होती हैं, किसानों के खेती में कीटनाशक छिड़काव के यंत्र होते हैं, इनमें ब्लीचिंग पाउडर का घोल भर लें और घर में तथा आसपास स्प्रे करें।

आईएमए अध्यक्ष का कहना है कि घर को सेनिटाइज करने का यह एक सरल तरीका है। अगर हम लोग जागरूक होकर इस कदम को उठाएंगे तो कोरोना को जल्द से जल्द मात दी जा सकती है। वहीं उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अगर उन्हें ज़रा भी कोरोना के लक्षण महसूस हो तो चिकित्सक का परामर्श जरूर ले।

Related Articles