- 50 जोड़े करेंगे एकादशी उद्यापन, बैठक आयोजित कर महासभा के सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
आगरा। अग्रवाल महासभा का तृतीय सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह 10 – 20 मई को वाटर वक्र्स स्थित अग्रवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 50 जोड़े एकादशी उद्यापन करेंगे। उद्यापन में 26 कथाओं के लिए 26 पंडितों की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी अग्रवाल महासभा के सदस्यों ने बल्केश्वर स्थित अग्रवाल महासभा भवन में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में दी।
संस्थापक बंगालीमल अग्रवाल, मुख्य संयोजक मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमें सकारात्मक उर्जा ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक व आत्मिक बल भी प्रदान करते हैं। इसी लक्ष्य और उद्देश्य के साथ तृतीय सामूहिक एकादशी उद्यापन का आयोजन किया जा रहा है। 19 मई को सर्वप्रथम गद्दी व कलश पूजन के उपरान्त प्रत्येक माह में कृष्ण व शुक्ल पक्ष व अधिक मास की दो कथाओं सहित 26 कथाओं के महात्म्य को आचार्यों द्वारा समझाया जाएगा। महिला संयोजक नीलम अग्रवाल ने कहा कि 20 मई को सामूहित महायज्ञ में आहूति देकर उद्यापन को सम्पन्न कर सभी ब्राह्मणों को भोजन के उपरान्त दक्षिणा व उपहार देकर विदा किया जाएगा। कहा कि वर्ष में 24 एकादशी होती हैं और दो अधिक मास की मोक्षदा एकादशी। इसलिए उद्यापन 26 कथाएं होती हैं। उद्यापन के लिए अभी से सभी बहनों को कार्य भी सौंपा गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय आगरी, महेश जौहरी, प्रियंका खेतान, शगुन गोयल, गीता खेतान, दीपा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, अनिल अग्रवाल बैंक वाले, मनीष अग्रवाल, मनीष बंसल, उषा अग्रवाल, रजनी बंसल, अनीता बंसल, रीता मित्तल आदि उपस्थित थीं।