Home » सरकारी कार्यों में महिला श्रमिकों को काम दिलाने व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बनेगी सहकारी समिति

सरकारी कार्यों में महिला श्रमिकों को काम दिलाने व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बनेगी सहकारी समिति

by admin
Co-operative society will be formed to provide work to women workers in government works and get benefits of schemes

आगरा। महिला श्रमिकों को कौशल विकास से जोड़कर उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराने में जुटे उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन की ओर से अब महिला श्रमिक सहकारी समितियां बनाने पर जोर दिया जा रहा है जिससे सरकारी निर्माण कार्यों के दौरान महिला श्रमिकों को भी रोजगार मिल सके। इसके लिए बुधवार को होटल ताज इन फतेहाबाद रोड पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में श्रम प्रर्वतन अधिकारी सुप्रिया द्विवेदी, राकेश शंकर श्रीवास्तव अपर सहकारिता अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी वार्तिका दीक्षित, महिला कल्याण अधिकारी कोर्डिनेटर शिखा दीक्षित, चाइल्ड लाईन से रितु वर्मा ने भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान उ.प्र.ग्रामीण मजदूर संगठन/बी.डब्लू.आई/डी.जी.बी. द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र से महिला श्रमिकों को पेंटिग व पुट्टी का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें रोजगार दिलाने के प्रयास के सम्बन्ध में संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने प्रशिक्षण के लक्ष्य और उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन, सामुदायिक केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में प्रशिक्षित महिला श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा हैं।

कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुप्रिया द्विवेदी ने बताया कि महिला श्रमिकों के लिए यू.पी.बी.ओ.सी.डब्लू. बोर्ड के तहत पंजीयन कराये और योजना का लाभ लें। श्रम विभाग महिलाओं को सशक्त बनाने में सहयोग की भावनाओं के साथ कार्य करेगें और प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार दिलाने में भी प्रयास करेगें।

Co-operative society will be formed to provide work to women workers in government works and get benefits of schemes

महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एंव महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी श्रमिक महिलाओं को दी और कहा कि ग्रामीण गरीब श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुचाने में सहयोग करेगें। चाइल्ड लाईन रितु वर्मा ने कहा कि उ.प्र. ग्रामीण मजदूर संगठन का महिला श्रमिकों को कौशल विकास से जोड़ने में एतिहासिक कदम और इस कदम की प्रंशसा करती हूँ।

इस कार्यशाला में अपर जिला सहकारी अधिकारी राकेश शंकर श्रीवास्तव ने महिला श्रमिकों का सहकारी समिति बनाने में व रोजगार दिलाने में सहयोग करने का आश्वसान दिया। उन्होंने महिला श्रमिकों से कहा कि वे संगठित होकर एक सहकारी समिति बनाये और सरकारी विभागों से संपर्क में रहे जिससे उन्हें उनके कार्यनुसार रोजगार मिल सके। ईस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण की ओर बढ रहे संगठन के कदमों की सराहना की।

Related Articles