Home » सीएम योगी का ‘स्कूल चलो’ मिशन : नामनेर प्राथमिक स्कूल की स्थिति और शिक्षा के स्तर में सुधार ज़रूरी

सीएम योगी का ‘स्कूल चलो’ मिशन : नामनेर प्राथमिक स्कूल की स्थिति और शिक्षा के स्तर में सुधार ज़रूरी

by admin
CM Yogi's 'School Chalo' mission: Improving the status of Namner Primary School and the standard of education is necessary

Agra. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में ‘स्कूल चलो अभियान’ को मिशन के रूप में लिया है। उनका लक्ष्य साक्षरता दर में पिछड़े जिलों को मुख्यधारा में लाने का है। इसी क्रम में उन्होंने साक्षरता दर में सबसे पिछड़े जनपद श्रावस्ती से प्रदेशव्यापी स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री के स्कूल चलो अभियान को प्राथमिक स्कूलों में भी दिखाया गया। नामनेर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मून ब्रेकिंग की टीम पहुंची। यहां पर बच्चों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली तो वहीँ अध्यापिका द्वारा अपने मोबाइल से बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘स्कूल चलो अभियान’ लाइव कार्यक्रम को दिखाया जा रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की और सभी बच्चों से मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। मोबाइल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लाइव देख कर छोटे बच्चे भी उत्साहित नजर आए। जब इन बच्चों से बातचीत की गई तो उन्होंने खुलकर अपने सवालों का जवाब दिया।

प्राथमिक विद्यालय की एक छोटी सी छात्रा से जब सवाल जवाब किए गए तो छात्रा ने बेहिचक होकर सवालों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि आज सीएम योगी ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की है। उन्हें भी पढ़ना अच्छा लगता है। आज योगी जी ने भी पढ़ाई पर चर्चा की।

बच्चों ने बताया कि स्कूल में दो मैडम हैं, जो अच्छी तरीके से उन्हें पढ़ाती हैं। अभी तक लिखने पढ़ने के साथ-साथ मैडम ने टेबल याद कर आए हैं तो अंग्रेजी में उन्हें माय सेल्फ का निबंध याद हो गया है एक छात्र ने तो माय सेल्फ का निबंध भी सुनाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति सुधारने और शिक्षा का स्तर बढ़ाने का काफी प्रयास कर रहे हैं। नामनेर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 तक स्कूल है लेकिन पढ़ाई के लिए सिर्फ दो कमरे ही बने हुए हैं। अध्यापिकाओं का कहना है कि बगल में ही क्लासों का निर्माण कार्य होना है लेकिन अभी 2 कमरे हैं। इन्हीं में बच्चों को एडजस्ट करके पढ़ाया जाता ,है दिक्कतें होती हैं लेकिन उनका समाधान भी कर रहे हैं।

प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण का कार्य कर रही अध्यापिका ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों को ड्रेस और किताबें उपलब्ध करा दी गई हैं। जिन बच्चों का नया एडमिशन हुआ है उनको भी ड्रेस और किताबें उपलब्ध कराई दी जाएंगी। इसके लिए विभागीय कार्रवाई पूरी कर दी गई है।

स्कूल चलो अभियान की योगी आदित्यनाथ ने शुरुआत की तो भाजपा नेता रघु पंडित नामनेर स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया। अध्यापिका से स्कूल में बच्चों की संख्या की जानकारी ली, साथ ही बच्चों को देश और शिक्षण संबंधित सामग्री मिली है या नहीं इसकी भी जानकारी जुटाई। रघु पंडित ने खुद बच्चों से क्लास में बैठकर वार्ता की तो बच्चों ने बताया कि उन्हें ड्रेस और किताबें मिल चुकी है।

रघु पंडित का कहना है कि नामनेर प्राथमिक विद्यालय की स्थिति में सुधार हो इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्र में जाकर लोगों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं जिससे हर बच्चा शिक्षित बन सके।

Related Articles